51 की उम्र में भी फिट हैं तब्बू, चावल खाकर ऐसे पाई फिटनेस
(Credit: Instagram/tabu)Your Page!
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में एक हैं.
तब्बू की एक्टिंग स्किल्स का हर कोई फैन है. उन्होंने जितने भी किरदार निभाए हैं वह काफी रिअल लगते हैं.
तब्बू की 51 साल की हैं और नवंबर में उनका 52 वां जन्मदिन आ रहा है.
तब्बू की सेहत को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 52 साल की होने वाली हैं.
तब्बू हमेशा स्वस्थ और फिट रहती हैं. वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं.
तब्बू ने एक एंटरव्यू के दौरान अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया था.
तब्बू ने बताया था कि वह जंक फूड से हमेशा दूर रहती हैं और हेल्दी खाना पसंद करती हैं.
तब्बू बचपन से ही हेल्दी चीजें खाती आई हैं इससे वह अभी तक स्वस्थ हैं.
तब्बू ने बताया था कि फिटनेस गोल और लेवल उम्र के मुताबिक बदलते रहे हैं.
तब्बू ने बताया था कि फिटनेस गोल और लेवल उम्र के मुताबिक बदलते रहे हैं.
तब्बू ने बताया था कि फिटनेस गोल और लेवल उम्र के मुताबिक बदलते रहे हैं.
तब्बू हमेशा अपनी क्षमता के मुताबिक ही अपने गोल बनाती हैं और उस पर काम करती रहती हैं.