बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी डाइटिशियन पर कितना पैसा खर्च करती हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह चार या पांच साल की थीं तब उनके पिता पैसे की बर्बादी पर गुस्सा करते थे.
तापसी ने कहा कि एक बार उन्होंने अपने पिता को फादर्स डे पर 10 रुपए का कलम दिया था. जिसके लिए काफी डांट पड़ी थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अभी घर जाऊंगी और यह डिस्कशन शुरु हो जाएगा कि डाइटिशियन पर इतना कौन खर्च करता है.
तापसी से जब यह पूछा गया कि वह अपने डायटीशियन पर कितना खर्च करती हैं तो उन्होंने बताया कि मेरी डाइटिशियन की सैलरी 1 लाख रुपए महीना है.
एक्ट्रेस ने कहा कि इतना इन्वेस्टमेंट मेरे प्रोफेशन के लिए जरूरी है. क्योंकि हर फिल्म और किरदार के हिसाब से मेरी डाइट बदलती रहती है.
ऐसे में हमें प्रोफेशनल्स की सलाह की जरूरत होती है. जो यह बताए कि हमारे लिए कौन सा भोजन अच्छा है. हमें क्या खाना चाहिए.