कोलेस्ट्रॉल को काबू में कर देंगे ये पांच तेल, स्वस्थ होगा आपका दिल

हृदय रोगों और हार्ट अटैक के बढ़ते खतरों के बीच लोग अपने सेहत को लेकर सजग हो रहे हैं. ऐसे लोग उन तेलों की तरफ मुड़ रहे हैं जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का कारण नहीं बनते.

तिल का तेल- तिल का तेल कोलेस्ट्रॉल फ्री माना जाता है. इसमें संतुलित मात्रा में फैट पाया जाता है जो गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है.

Getty Images

एक टेबलस्पून तिल के तेल में पांच ग्राम मोनोसैचुरेटेड फैट और दो ग्राम सैचुरेटेड फैट पाया जाता है. 

Getty Images

जैतून का तेल- बिना प्रोसेस्ड किया हुआ जैतून का तेल हृदय के लिए बेहतर विकल्प है. इसमें हृदय के लिए लाभदायक मोनोसैचुरेटेड फैट्स होते हैं.

Getty Images

बादाम का तेल- यह तेल ट्रांस फैट और कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है और इसमें सैचुरेटेड फैट बेहद कम पाया जाता है.

Getty Images

बादाम के तेल में हृदय के लिए लाभदायक मोनोसैचुरेटेड फैट के साथ-साथ एंटिऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई भी पाया जाता है.

Getty Images

चिया के बीज का तेल- इस तेल में अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जो ओमेगा 3 फैटी एसिड के निर्माण में मदद करता है.

Getty Images

ओमेगा 3 फैटी एसिड हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और हार्ट अटैक के खतरों को कम करने में मदद कर सकता है.

Getty Images

एवोकाडो का तेल- इसमें पर्याप्त मात्रा में मोनोसैचुरेटेड फैट पाया जाता है. इसमें ल्यूटिन जैसे हेल्दी एंटिऑक्सिडेंट्स होते हैं जिन्हें हमारा शरीर नैचुरली नहीं बना पाता है.

Getty Images