कच्ची मूली से लेकर लाल मांस तक पांच ऐसे खाद्य पदार्थ जिसे हर रोज नहीं खाना चाहिए

आयुर्वेद टिप्स

आयुर्वेद में कुछ खाद्य पदार्थों को हैवी माना जाता है और इनका सेवन रोजाना नहीं करना चाहिए

Pic Credit: Getty Images

आयुर्वेद के अनुसार, भोजन सबसे प्रभावी दवा या जहर का सबसे धीमा रूप हो सकता है

Pic Credit: Getty Images

फ्लैट बीन्स को हैवी माना जाता है और वात, पित्त दोनों को बढ़ाता है. 

Pic Credit: Getty Images

फ्लैट बीन्स का हर रोज सेवन करना शुक्राणु के स्वास्थ्य के लिए भी खराब है 

Pic Credit: Getty Images

बीफ, पोर्क और लैंब जैसे रेड मीट को भारी खाद्य पदार्थ माना जाता है

Pic Credit: Getty Images

रेड मीट के ज्यादा सेवन से आंत के कैंसर का खतरा रहता है

Pic Credit: Getty Images

सूखी सब्जियां भारी और पचाने में मुश्किल होती है. इसके अधिक मात्रा में सेवन वात को बढ़ा सकते हैं 

Pic Credit: Getty Images

कच्ची मूली का अधिक सेवन थायरॉइड फंक्शनिंग और पोटेशियम के लेवल को प्रभावित कर सकती है

Pic Credit: Getty Images

फर्मेंटेड फूड अत्यधिक गर्मी उत्पन्न करते हैं और जलन के साथ-साथ पित्त रक्त विकार पैदा कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images