उम्र बढ़ना एक ऐसा प्रोसेस है जिसे रोका नहीं जा सकता लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के जरिए इस प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है.
उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपका शरीर कई बीमारियों से पीड़ित होने लगता है. लेकिन डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल करने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है.
आजकल की भागदौड़ भरी लाइस्टाइल और स्ट्रेस के कारण समय से पहले बुढ़ापा आना काफी आम हो गया है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो आपके बुढ़ापे के प्रोसेस को स्लो कर देती हैं.
संतरा आपकी बॉडी को कैंसर से बचाने का काम करता है साथ ही इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी मेनटेन रहता है.
पालक रक्त कोशिकाओं की दीवारों को मजबूती प्रदान करता है साथ ही हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. पालक में मौजूद पानी एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है.
अंगूर में विटामिन सी की मात्रा काफी ज्यादा होती है. यह स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं और एजिंग प्रोसेस को स्लो करते हैं.
टमाटर में भी विटामिन सी होता है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. इसके अलावा यह कैंसर से लड़ने में भी मदद करता है.
गाजर में बीटा कैरोटीन मौजूद होता है- यह रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है.
पत्ता गोभी स्किन की कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाती है. साथ ही स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है.
प्याज धमनियों में थक्के बनने से रोकने में मदद करता है. यह शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने में भी मदद करता है.