अंगूर फेफड़े में स्थित एल्वियोली (Alveoli) की तरह होते हैं जो फेफड़ों की वायु नलियों की छोटी शाखाएं होती हैं. लाल या काले अंगूर खाने से लंग कैंसर संबंधित कई बीमारियों से राहत मिलती है.
राजमा, किडनी जैसा दिखता है. राजमा फाइबर और न्यूट्रिएंट्स का सबसे अच्छा सोर्स होता है. साथ ही इसमें प्रोटीन, आयरन भी काफी पाया जाता है.
अखरोट ब्रेन जैसे दिखते हैं. यह ब्रेन हेल्थ के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं.
प्याज ह्यूमन बॉडी के सेल्स की तरह दिखता है. यह शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है.
जिनसेंग हर्ब शरीर की नसों की तरह दिखता है. यह एनर्जी बढ़ाता है, ब्लड शुगर-कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
मशरूम, ईयरड्रम (कान के पर्दा) की तरह दिखता है. इसमें विटामिन डी काफी मात्रा में होता है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है.
अदरक इंसानी पेट जैसा दिखता है. डाइजेस्टिल इश्यू सही करने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है.
टमाटर काटने पर हार्ट के चैम्बर्स की तरह दिखता है. हार्ट प्रॉब्लम्स को कम करने में यह काफी मदद करता है.