प्रेशर कुकर में भूलकर भी न पकाएं ये चीजें, सेहत पर पड़ता है बुरा असर

23 Feb 2025

By: Aajtak.in

आपके किचन में बहुत सारे बर्तन होते हैं, जिनमें खान पकाया जाता है. इन्हीं में से एक कुकर भी होता है. 

Credit: Freepik

खाना पकाने के लिए घरों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल होना बहुत आम बात है. इसमें सब्जियां जल्दी और आसानी से बन जाती हैं.

Credit: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें भूलकर भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए. अगर नहीं तो हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे.

Credit: AI

ज्यादातर लोग आलू को उबालने और सब्जी बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसे कुकर में पकाने से उसमें मिलने वाले सभी पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं.

आलू

Credit: Freepik

ऐसा करना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.  कुकर में उबले हुए आलू में उच्च मात्रा में एंटी-पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को सही पोषण प्राप्त करने से रोकते हैं.  

Credit: Freepik

सबके पसंदीदा चावल को भी प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिए. कुकर में पकाने से चावल में मौजूद स्टार्च एक्रिलामाइड नामक केमिकल छोड़ता है. यह केमिकल आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता और चावलों को हानिकारक बना देता है.

चावल

Credit: Freepik

चावल पकाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल बंद करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा. इसमें पके चावल शरीर में तुरंत फैट जमा होने का कारण बनते हैं. 

Credit: Freepik

पालक को प्रेशर कुकर में पकाने से स्टोन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जी हां, अगर आप पालक को प्रेशर कुकर में पका रहे हैं तो आपकी किडनी में पथरी हो सकती है.

पालक

Credit: Freepik

पालक को नॉर्मल टेंप्रेचर पर पकाना चाहिए. पालक को हाई टेंप्रेचर पर कुकर में उबालने से इसकी पौष्टिकता कम हो जाती है. 

Credit: Freepik

प्रेशर कुकर में पकाने से सब्जियों में मौजूद विटामिन और मिनरल्स नष्ट हो जाते हैं. कुकर में तेज आंच पर पकाने से सब्जियों की ताजगी पर भी असर पड़ता है. 

सब्जियां

Credit: Freepik

इस कारण से, ज्यादातर सब्जियों, खासकर पत्तेदार सब्जियों को एक बर्तन या कड़ाही में पकाना चाहिए.

Credit: Freepik

बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि मछली पकाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. कुकर में पकाने पर मछली के ज्यादा पकने का खतरा रहता है. इससे मछली सूख सकती है और अपना स्वाद खो सकती है.

मछली

Credit: Freepik

तेज आंच के कारण कुकर में मछली पकाने से ओमेगा-3 फैटी एसिड खत्म हो जाता है. यह मछली के फैट कंटेंट को भी कम करता है.

Credit: Freepik

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Credit: Freepik