सनी लियोनी के साथ दिखा था ये पूर्व IAS, स्टाइलिंग के आगे बड़े एक्टर्स भी फेल

All Pic credit: abhishek_as_it_is

तेज तर्रार महिला आईएस दुर्गा शक्ति नागपाल के पति और पूर्व IAS अभिषेक सिंह ने अक्टूबर 2023 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह 'दिल तोड़ के' सॉन्ग से रातोरात सुर्खियों में आ गए थे.

इसके बाद से ही वह कई म्यूजिक एल्बम में फीचर हो चुके हैं. साथ ही वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में भी नजर आ चुके हैं.

हाल ही में सनी लियोनी के साथ उनका एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज हुआ है. इस सॉंग के प्रमोशन के लिए वह वाराणसी भी पहुचे थे.

हाल ही में उनकी एक तस्वीर एनिमल फिल्म के एक्टर्स रणबीर और बॉबी के साथ सामने आई थी.

र्व IAS अभिषेक सिंह अपनी स्टाइलिंग में कई बड़े एक्टर्स को टक्कर देते हैं.

एफडीसीआई X लैक्मे फैशन वीक में भी उनकी खूब तस्वीरें वायरल हुई थी.

उस वक्त लोगों का रिएक्शन था कि ये आईएएस है या मॉडल.

आए दिन IAS अभिषेक सिंह की स्टाइलिश तस्वीरें वायर होती रहती है.