वजन के लिए बार-बार ट्रोल हुईं हरनाज संधू हो गईं हैं इतनी दुबली, मां ने भी की तारीफ
साल 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
PC: Instagram
हरनाज को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं.
PC: Instagram
हरनाज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं जिनमें वो पहले से काफी फिट नजर आईं.
PC: Instagram
दरअसल, मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद से वो कई बार अपने वजन को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.
PC: Instagram
लेकिन हाल ही में उन्होंने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वो काफी स्लिम-ट्रिम नजर आईं.
PC: Instagram
हरनाज की ये तस्वीरें न्यूयॉर्क की हैं जिनमें वो जमकर पोज मारती दिख रही हैं.
PC: Instagram
इस दौरान हरनाज ने ब्लैक रंग की जालीदार मिनी ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं.
PC: Instagram
एक और तस्वीर में हरनाज काला कोट और आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए हुए दिख रही हैं.
PC: Instagram
हरनाज की इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान जिस चीज पर सबसे ज्यादा गया था वो था उनका बदला लुक क्योंकि वो पहले से काफी स्लिम ट्रिम दिख रही थीं.
PC: Instagram
उनके बदले लुक को फैन्स ने नोटिस किया और इसके लिए उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी यह वापसी बेहतरीन उदाहरण है.'
PC: Instagram
हरनाज की मां रूबी संधू ने भी उनके बदले लुक की तारीफ करते हुए कहा, 'आप वापस शेप में आ गई हैं, आपकी कड़ी मेहनत को नमन'
PC: Instagram
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर