बॉलीवुड सेलेब्स का अजब-गजब टेस्ट, किसी ने खाया खरगोश का अचार तो किसी ने मगरमच्छ
Photo- Instagram
बॉलीवुड के हमारे फेवरेट सेलेब्स ऐसा स्वाद चख चुके हैं जिनके बारे में सुनकर भी शायद हम खौफ खा जाएं. ये सेलेब्स मगरमच्छ, मेंढक और जहरीले सांप भी खा चुके हैं.
Photo- Instagram
तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो टिड्डे खा चुकी हैं.
Photo- Instagram
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान जहरीले सांप और मगरमच्छ का स्वाद चख चुके हैं.
Photo- Instagram
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया था कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने एक बार डिनर में तले हुए मेंढक ऑर्डर किए थे.
Photo- Instagram
आयुष्मान खुराना घोड़े का मीट और खरगोश का अचार खा चुके हैं. जी हां! उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था.
Photo- Instagram
90 के दशक से फैंस के दिलों पर राज करती आ रहीं काजोल घोंघा खा चुकी हैं. वो मेंढक के मीट का स्वाद भी चख चुकी हैं.
Photo- Instagram
अजय देवगन घोड़े का दूध पी चुके हैं. 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' की शूट के दौरान उन्होंने टेस्ट को लेकर यह नया एक्सपेरिमेंट किया था.
Photo- Instagram
जाह्नवी कपूर ने एक बार घोंघा खाया था और उन्हें यह पसंद भी आया था. इसका जिक्र जाह्नवी ने कॉफी विद करन शो पर किया था.
Photo- Instagram
जाह्नवी को चिकन सलाद इतना अच्छा लगता है कि एक बार इसका ऑर्डर नहीं करने पर उन्होंने एक शख्स के साथ ब्रेकअप तक कर लिया था.