Photos: दिल्ली के इन शाही होटलों में रुकेंगे अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति, एक रात का किराया है इतना

28 August 2023

By-Aajtak.in

8 से 10 सितंबर 2023 को G20 समिट दिल्ली में होने जा रही है. इस समिट में देश-विदेश के वीवीआईपी और राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे.

जी20 समिट

विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल, एनसीजी कमांडो और दिल्ली पुलिस की टीमें शामिल रहेंगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Credi: Instagram

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. 

Credi: Instagram

आईटीसी मौर्य होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट को चाणक्य सुइट नाम दिया गया है.

Credi: Instagram

यह अल्ट्रा लग्जरी सुइट 4,600 वर्ग फुट में फैला है जो 14 वीं मंजिल पर है. चाणक्य सुइट की दीवारों पर रेशम के पैनल, गहरे रंग का वुडन फ्लोर है.

Credi: Instagram

सुइट में रिसेप्शन, लिविंग रूम, स्टडी रूम, 12 सीट वाला डाइनिंग रूम भी है. इसमें काफी बड़ा बाथरूम, मिनी-स्पा और जिम भी है. 

Credi: Instagram

Businesstoday की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुइट में एक रात रुकने का किराया 8 लाख रुपये के आस-पास है. 

Credi: Instagram

जहां पर जो बाइडन ठहरेंगे उस होटल की मंजिल और होटल के नीचे तक 'अमेरिकी सीक्रेट सर्विस' के कमांडो चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे.

Credi: Instagram

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दिल्ली के लग्जरी होटल ताज पैलेस में ठहरेंगे.

Credi: Instagram

ताज पैलेस की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इसके Presidential Suite Pool View में एक रात रुकने का किराया 5.50 लाख और Tata Suite 2 Bed King/ Twin Pool View का किराया 10 लाख है.

Credi: Instagram

इन प्रेसिडेंशिअल सुअट में अल्ट्रा लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं जो विदेशी मेहमानों के आराम में कोई कमी नहीं छोड़तीं.

Credi: Instagram