By: Aajtak.in

पास्ता-चिकन खाकर 65 की उम्र में भी इतने फिट हैं सनी देओल...लेते हैं ये डाइट

सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का टीजर लॉन्च हो गया है.

''गदर 2' में भी दिखेंगे सनी

(Credit: Instagram)

सनी देओल ने जहां 'गदर' में हैंडपंप उखाड़ा था, वहीं 'गदर 2' मूवी में उन्होंने बैलगाड़ी का पहिया उठाया है.

दिखाई ताकत

(Credit: Instagram)

सनी देओल 65 की उम्र में भी इतने फिट हैं कि अपने स्टंट खुद करते हैं.

(Credit: Instagram)

सनी देओल फिट रहने के लिए डाइट में क्या लेते हैं? इस बारे उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था. 

(Credit: Instagram)

सनी देओल ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह ब्रेकफास्ट में स्क्रैम्बल एग्स और टोस्ट लेते हैं.

(Credit: Instagram)

सनी देओल ने बताया कि लंच में वह पास्ता और चिकन लेते हैं.

(Credit: Instagram)

डिनर में सनी देओल मिस्सी रोटी और घर का बटर खाना पसंद करते हैं. 

(Credit: Instagram)


सनी देओल ने बताया कि वह सेब और योगर्ट काफी खाते हैं.

(Credit: Instagram)


सनी देओल से जब सी फूड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नॉनवेज में वह चिकन के अलावा कुछ नहीं खाते.

(Credit: Instagram)

आलू-गोभी की सब्जी खाना उन्हें काफी पसंद है. 

(Credit: Instagram)

सनी को कॉफी पीना सबसे अधिक पसंद है. वह कभी-कभी 10 कॉफी भी पी लेते हैं.

(Credit: Instagram)

सनी देओल ने बताया कि उन्हें पिज्जा, बर्गर, समोसा, जलेबी भी खाना पसंद है. बिंज ईटिंग में वह इन्हें खाना पसंद करते हैं. 

(Credit: Instagram)

सनी जब शूटिंग पर होते हैं तो वह सेट पर ही खाना खाते हैं. ब्रेड बटर और चाय-मस्का पाव भी उन्हें पसंद है.

(Credit: Instagram)

सनी देओल ने बताया कि वह कम से कम 5-6 घंटे की नींद जरूर लेते हैं.

(Credit: Instagram)