By: Aajtak.in

6 मुर्गे, 10 लीटर दूध, 250 ग्राम बादाम...गामा पहलवान और दारा सिंह लेते थे ये देसी डाइट

By: Mradul Singh Rajpoot

प्राचीन काल में मल्ल -युद्ध हुआ करता था, जिसमें 2 पहलवान अपनी ताकत दिखाया करते थे. समय के साथ मल्ल -युद्ध का रूप बदलता गया और उसकी जगह कुश्ती ने ले ली.

मल्ल-युद्ध

(Credit: Instagram)

जैसे-जैसे देश में कुश्ती के चर्चे हुए, वैसे-वैसे एक से बढ़कर एक पहलवान सामने आने लगे जो अपनी ताकत, कद-काठी और खान-पान के लिए फेमस हुए.

देसी पहलवान

(Credit: Instagram)

इन पहलवानों ने देसी कसरत करके और अखाड़े में अभ्यास कर शरीर को मजबूत बनाया और विदेश में भी भारत का नाम रोशन किया.

(Credit: Instagram)

पहलवानों की डाइट इतनी थी कि आम इंसान सोच भी ना पाए. ये पहलवान क्या खाते थे? यह जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

गुलाम मोहम्मद बक्श यानी गामा पहलवान की लंबाई 5 फीट 7 इंच और वजन लगभग 113 किलो था. 

(Credit: Instagram)

गामा पहलवान (Gama Pahlwan)

रिपोर्ट दावा करती हैं कि गामा पहलवान की रोजाना की डाइट में 10 लीटर दूध,  6 देसी मुर्गे, 200 ग्राम बादाम वाली ड्रिंक शामिल थी.

(Credit: Instagram)

वह एक दिन में 5 हजार दंड बैठक और 1 हजार पुशअप लगाते थे.

(Credit: Instagram)


दारा सिंह का वजन 115 किलो था. उन्होंने 500 से अधिक कुश्तियां लड़ी थीं.

(Credit: Instagram)

दारा सिंह (Dara Singh)


दारा सिंह को रामानंद सागर द्वारा निर्मित रामायण में हनुमान के किरदार में देखा था.

(Credit: Instagram)


दिन भर में वह 4-5 लीटर दूध, 250 ग्राम घी, 250 ग्राम ड्राईफ्रूट्स, आधा किलो चिकन, रोटियां और फल खा जाते थे.

(Credit: Instagram)

दलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली ने इंटरव्यू में बताया था कि वह नाश्ते में 10 अंडे, 1 लीटर दूध, लंच-डिनर में 2 किलो चिकन खाते हैं. साथ ही दाल, चावल, रोटी भी उनकी डाइट में शामिल होता था.

(Credit: Instagram)

द ग्रेट खली (The Great Khali)