कौन है यह 4 साल की यह क्यूट बच्ची? इंस्टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम पर काफी ऐसे क्रिएटर्स हैं जिनके लाखों फॉलोवर्स हैं.
इन कंटेंट क्रिएटर्स में से कई सारे कम उम्र के बच्चे भी हैं.
ऐसी ही एक 4 साल की बच्ची भी है जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं.
4 साल की इस क्यूट बच्ची का नाम रसभरी तनेजा है.
रसभरी तनेजा, गौरव तनेजा और रितु राठी तनेजा की बेटी है.
रसभरी तनेजा काफी अच्छा डांस करती है जिसके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.
रसभरी तनेजा के इंस्टाग्राम पर 5.75 लाख फॉलोवर्स हैं.
गौरव तनेजा फेमस यूट्यूबर हैं और उनकी वाइफ रितु पायलट हैं.
रसभरी तनेजा के अकाउंट को उसके पैरेन्ट्स ऑपरेट करते हैं.