जर्मन महिला जिम्नास्ट के कपड़ों पर टिकीं सबकी नजरें

27 July, 2021 By Shweta Srivastava

टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी की महिला जिमनास्टिक्स की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

इन खिलाड़ियों ने फ्रीडम ऑफ चॉइस यानी खेल में पसंद के कपड़े पहनने की आजादी को प्रमोट किया है.

जर्मनी की महिला जिमनास्टिक्स ने फुल बॉडी सूट में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

खिलाड़ियों का कहना है कि ये पहल महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है.

फुल बॉडी सूट में महिला खिलाड़ी खेल के दौरान सहज महसूस कर सकती हैं.

जर्मनी की ये टीम लाल और सफेद रंग के यूनिटार्ड पहन कर मैदान में उतरी. 

ये लियोटार्ड और लेगिंग्स को मिलाकर बनाया गया था. ये ड्रेस पूरे पैर को कवर कर रही थी.

इस टीम ने अपने ट्रेनिंग के दौरान भी ऐसे ही कपड़े पहने थे. 

टीम का कहना है कि इसका मकसद खेल में सेक्सुलाइजेशन को बढ़ावा ना देना है. 

ये पहली बार है जब फ्रीडम ऑफ चॉइस के तहत महिला खिलाड़ियों ने इस तरह के कपड़े पहनने का फैसला किया है.

जर्मन खिलाड़ियों के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें

यहां...