सर्दी-खांसी हो जाएगी छूमंतर, शहद नींबू और अदरक के साथ घर पर बनाएं कफ सिरफ

देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे मौसम में फ्लू और कफ होने की आशंका बढ़ जाती है.

Credit: Credit name

कफ से निपटने के लिए घर पर बने सिरप का भी सहारा ले सकते हैं. इसे आप  नींबू, शहद और अदरक की मदद से तैयार कर सकते हैं

Credit: Credit name

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कफ सांस संबंधी दिक्कतों से लड़ने में आपकी मदद करेगा. 

Credit: Credit name

वहीं शहद कफ के दौरान आपके गले की खराश और जलन को सही करेगा.

Credit: Credit name

इसके अलावा नींबू में भरपूर विटामिन  C होता है, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेगा.

Credit: Credit name

 मास्टरचेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्ट्राग्राम पर नींबू, शहद और अदरक से बने सिरप को बनाने की विधि भी बनाई है.

Credit: Credit name

इस सिरप को बनाने के लिए 50 ग्राम अदरक, 1 नींबू, आधा छोटा कप चीनी, 2 चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी.

Credit: Credit name

अदरक को सही तरीके से धुल कर छील लें. इसे फिर कद्दूकस कर ले.इसके रस को फिर अच्छे तरीके से छलनी से छान लें.

Credit: Credit name

नींबू को पतले गोल टुकड़ों में काट लें. इसके बाद तेज़ आंच पर एक पैन में चीनी को तब तक पकाएं जब तक वह पिघलने ना लगें.

Credit: Credit name

आंच बंद कर दें और पैन में पिघले हुए चीने पर अदरक का रस, शहद और नींबू का रस डालें.सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.

Credit: Credit name

अब एक चम्मच मिश्रण को चिकनाई लगी प्लेट में बूंद-बूंद डाले. फिर उसे ठंडा और जमने दें. 

Credit: Credit name

लीजिए तैयार हो गया घर पर बना कफ सिरफ, जो कफ में आपको तुरंत राहत देगा

Credit: Credit name