28 November 2022

'बिकनी बॉडी' लिए अरबाज खान की GF खाती हैं ये चीजें, बताया फिटनेस सीक्रेट

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia andriani) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. 

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

बताया जा रहा है कि एक्टर अरबाज खान और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. 

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. 

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया ग्लैमर और स्टाइल के मामले में कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया फिटनेस फ्रीक हैं और इस कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया सोशल मीडिया पर फिटनेस रिलेटड फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह फिटनेस के मामले में सुनील शेट्टी के काफी इंस्पायर हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं और वेजिटेरियन डाइट लेती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया कार्बोहाइड्रेट का कम सेवन करती हैं लेकिन डाइटिंग नहीं करतीं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया फूड्स को बिना मेजरमेंट करके खाती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया सुबह डाइट में चिया सीड्स और शहद के साथ दही का सेवन करती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)
(Credit: Instagram/giorgia.andriani)
(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया ट्रेवलिंग के समय चीज केक खाना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया सुबह खालीपेट नींबू के साथ गर्म पानी पीती हैं और उसके बाद योग करती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)
(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया को हैवी वेट लिफ्टिंग करना भी काफी पसंद है.

जियोर्जिया फल और जूस दोनों लेती हैं लेकिन वह फल खाना अधिक पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया को लिफ्ट की अपेक्षा सीढ़ियां चढ़ना अधिक पसंद है.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया के मुताबिक, रात का खाना जल्दी खाने और उसके बाद वॉक करने से कोई भी फिट रह सकता है.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया लॉकडाउन में घर पर एक्सरसाइज करती थीं और फिट रहती थीं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया काफी अच्छी कुकिंग भी करती हैं इसलिए वह अपने लिए खाना भी बनाती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया को स्वीमिंग करना काफी पसंद है. वह एक दिन छोड़कर स्वीमिंग भी करती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)

जियोर्जिया हफ्ते में 5 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं. इसके बाद वह योग और पिलाटीज एक्सरसाइज भी करती हैं.

(Credit: Instagram/giorgia.andriani)