'बिकनी बॉडी' लिए अरबाज खान की GF खाती हैं ये चीजें, बताया फिटनेस सीक्रेट
जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia andriani) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.
बताया जा रहा है कि एक्टर अरबाज खान और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.
जियोर्जिया इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
जियोर्जिया ग्लैमर और स्टाइल के मामले में कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
जियोर्जिया फिटनेस फ्रीक हैं और इस कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
जियोर्जिया सोशल मीडिया पर फिटनेस रिलेटड फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
जियोर्जिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह फिटनेस के मामले में सुनील शेट्टी के काफी इंस्पायर हैं.
जियोर्जिया हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं और वेजिटेरियन डाइट लेती हैं.
जियोर्जिया कार्बोहाइड्रेट का कम सेवन करती हैं लेकिन डाइटिंग नहीं करतीं.
जियोर्जिया फूड्स को बिना मेजरमेंट करके खाती हैं.
जियोर्जिया सुबह डाइट में चिया सीड्स और शहद के साथ दही का सेवन करती हैं.
जियोर्जिया ट्रेवलिंग के समय चीज केक खाना पसंद करती हैं.
जियोर्जिया सुबह खालीपेट नींबू के साथ गर्म पानी पीती हैं और उसके बाद योग करती हैं.
जियोर्जिया को हैवी वेट लिफ्टिंग करना भी काफी पसंद है.
जियोर्जिया फल और जूस दोनों लेती हैं लेकिन वह फल खाना अधिक पसंद करती हैं.
जियोर्जिया को लिफ्ट की अपेक्षा सीढ़ियां चढ़ना अधिक पसंद है.
जियोर्जिया के मुताबिक, रात का खाना जल्दी खाने और उसके बाद वॉक करने से कोई भी फिट रह सकता है.
जियोर्जिया लॉकडाउन में घर पर एक्सरसाइज करती थीं और फिट रहती थीं.
जियोर्जिया काफी अच्छी कुकिंग भी करती हैं इसलिए वह अपने लिए खाना भी बनाती हैं.
जियोर्जिया को स्वीमिंग करना काफी पसंद है. वह एक दिन छोड़कर स्वीमिंग भी करती हैं.
जियोर्जिया हफ्ते में 5 दिन वेट ट्रेनिंग करती हैं. इसके बाद वह योग और पिलाटीज एक्सरसाइज भी करती हैं.