बहुत से माता-पिता को यह शिकायत होती है कि उनका बच्चा बात नहीं मानता. लेकिन अगर माता-पिता बच्चे के साथ अच्छा कम्यूनिकेशन रखते हैं तो बच्चा समझदार बनता है साथ ही पैरेंट्स की हर बात मानता है.
Credit: Getty Images
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा आपकी हर बात माने और दूसरे बच्चों के मुकाबले समझदार बने तो ये 9 टिप्स आपके काम आ सकते हैं
Credit: Getty Images
जब आपका बच्चा कुछ बोल रहा हो तो ध्यान से सुनें, उसे अपना पूरा अटेंशन दें. बच्चे को ऐसा लगना चाहिए कि आप उसके विचारों, भावनाओं की वैल्यू करते हैं.
Credit: Getty Images
इससे बच्चे को अपनी अहमियत का पता चलता है और उसकी समझ भी बढ़ती है.
Credit: Getty Images
इस बात को लेकर स्पष्ट रहें कि आप अपने बच्चे से कैसा बर्ताव चाहते हैं. बच्चे की उम्र के हिसाब से अपनी उम्मीदें रखें और बच्चे से भी स्पष्ट करें कि आप किसी परिस्थिति में उससे क्या चाहते हैं.
Credit: Getty Images
अगर बच्चा आपकी बात मानता है और आपके कहे अनुसार काम करता है तो उसकी सराहना करें. इससे बच्चा आगे भी आपकी बात मानेगा.
Credit: Getty Images
कई पैरेंट्स बच्चे की बातों को सुने बगैर हमेशा अपना फैसला उस पर थोपते रहते हैं. इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
Credit: Getty Images
इसलिए बच्चे को अधिकार दें जिससे वो आपके साथ सहयोग करेगा. जैसे- उससे पूछें कि आज आप कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहोगे?' उनकी पसंद, नापसंद का ख्याल रखें
Credit: Getty Images
अपने छोटे बच्चे से ऐसी भाषा में बात करें जिसे वो आसानी से समझ ले. लंबे वाक्यों और कठिन शब्दों में बात न करें ताकि वो आपकी बात समझकर उसे मान सके.
Credit: Getty Images
माता-पिता हर वक्त बच्चे को अच्छी बात सिखाने में रहते हैं और इस क्रम में वो बच्चे के साथ कनेक्ट नहीं कर पाते.
Credit: Getty Images
इसलिए बच्चों को हर वक्त सही करने के बजाए पहले उनसे एक भावात्मक रिश्ता बनाएं. इससे वो आपकी बात आसानी से मानने लगेंगे.
Credit: Getty Images
बच्चे जो देखते हैं, वहीं सीखते हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं कि बच्चा आपकी बातों को सुने तो खुद एक अच्छा श्रोता बनें और लोगों से सम्मान के साथ बात करें. बच्चा आपको देखकर बहुत जल्दी अच्छी बातें सीख लेगा.
Credit: Getty Images
बच्चे उन लोगों के पास ज्यादा रहना पसंद करते हैं जो उन्हें प्यार करते हैं. इसलिए बच्चे से प्यार जताते रहें जिससे वो मानसिक रूप से आपके करीब रहे और आपकी बातों को गौर से सुने.
Credit: Getty Images
बच्चे के साथ गुस्से में बात न करें बल्कि हर परिस्थिति को शांति से डील करने की कोशिश करें. उनके साथ विश्वास का रिश्ता बनाएं जिससे वो आपकी हर बात मानें और अपनी भावनाएं जाहिर कर सकें.
Credit: Getty Images