गूगल ने बताया, गोवा या मालदीव नहीं इन जगहों को भारतीयों ने किया सबसे ज्यादा सर्च  

हाल ही में गूगल ने बताया है कि साल 2023 में भारत के लोगों ने क्या-क्या सर्च किया है.

पर्यटन स्थल

पर्यटन स्थल के रूप में भारत के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा वियतनाम को सर्च किया है.

वियतनाम के बाद भारत के लोगों ने घूमने के लिए गोवा को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया है.

इंडोनेशियाई शहर बाली भी भारतीय पर्यटकों के लिए पसंदीदा पर्यटक स्थल रहा है. गोवा के बाद बाली को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है.

इस लिस्ट में पड़ोसी देश श्रीलंका चौथे स्थान पर है. प्राचीन खंडहरों और भव्य समुद्र तटों के लिए श्रीलंका जाना जाता है.

भारत के लोगों के लिए थाईलैंड हमेशा से पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है. थाईलैंड इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है.

बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत कॉटेज और पानी पर बहते शिकारे के लिए मशहूर जम्मू कश्मीर इस लिस्ट में छठें स्थान पर है.

कर्नाटक का कुर्ग भी भारतीय पर्यटकों को खूब भाया है. कुर्ग को इस लिस्ट में सातवें स्थान पर रखा गया है.

बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविध समुद्री जीवन के लिए यह जगह प्रसिद्ध है.