गुजरात के जामनगर में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में जो इंतजाम किए थे, उसे दुनिया देखती रह गई. इस शादी की चर्चा के बीच गुजरात की ही एक और शादी की चर्चा की जा रही है.
Photo- Instagram
यह शादी थी गुजरात के मशहूर रियल एस्टेट डेवलपर विजय मालाभाई भरवाड़ की बेटी दीपिका भरवाड़ की. शादी इतने धूमधाम और शानो-शौकत से हुई कि इसे दुनिया के सबसे आलीशान और खर्चीली शादियों में से एक माना जा रहा है.
Photo- Instagram
दीपिका की शादी उनके सपनों के राजकुमार नयन से शिव-पार्वती के मंदिर थीम पर हुई. यह शादी लगभग चार दिनों तक चली जिसकी व्यवस्था देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. शादी में दुल्हन दीपिका के लुक की तो खूब चर्चा है.
Photo- Instagram
शादी की शुरुआत गुजराती परंपरा के अनुसार, लगन लाखन से हुई जिसमें अपने आराध्य को शादी का पहला इंविटेशन कार्ड देकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है. इस इवेंट के लिए दुल्हन हैवी एंब्रॉयडरी वाली हॉट पिंक लहंगा चोली में नजर आई.
Photo- Instagram
मिडिल पार्टेड खुले बालों को दीपिका ने मांगटीका से सजाया था और कानों में मैचिंग झुमका पहना था. हाथों में ब्रेसलेट पहने दीपिका ने अपने लुक को लाइट मेकअप से कंप्लीट किया था.
Photo- Instagram
संगीत सेरेमनी के लिए दीपिका ने हरे रंग का वेलवेल शरारा सेट कैरी किया था. ग्लासी मेकअप के साथ दीपिका ने मिनिमल एक्सेसरीज पहने थे.
Photo- Instagram
माथे पर बिंदी, कानों में झुमका, मेहंदी लगे हाथों में अंगूठी पहने दीपिका काफी एलिगेंट लुक दे रही थीं.
Photo- Instagram
हल्दी सेरेमनी के लिए दीपिक ने लाइम ग्रीन रंग का सिंपल लहंगा और हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहना था. लाइट मेकअप में सजी दीपिका ने नेकलेस और छोटे झुमके पहने थे.
Photo- Instagram
दीपिका की टेंपल थीम शादी के लिए कई मंदिरों का वेडिंग वैन्यू तैयार किया गया था. पूरे वैन्यू को हजारों लाइटों, फूलों और सजावटी सामानों से सजाया गया था और शादी के मंडप के चारों तरफ फव्वारे लगाए गए थे.
Photo- Instagram
दीपिका अपनी शादी के दिन रानी की तरह सजी-धजी नजर आईं. उन्होंने अपने सबसे खास दिन के लिए गोल्डन डिटेलिंग वाला वेलवेट लहंगा चोली पहना था. उनके चोली का रंग हरा था जिसे उन्होंने मैरून रंग के लहंगे के साथ पेयर किया था.
Photo- Instagram
दीपिका ने अपने ब्राइडल आउटफिट को पूरा करने के लिए लहंगा चोली के साथ दो दुपट्टा कैरी किया था- एक उनके कंधे पर था तो दूसरा उनके सिर पर पिनअप किया था.
Photo- Instagram
जूलरी की बात करें तो, शादी के दिन दीपिका ने हैवी पोल्की नेकपीस से मैच करते हुए बड़े ईयररिंग्स पहने थे. दीपिका के हेयर बन को लाल गुलाबों से सजाया गया था और माथापट्टी, मांगटीका पहने वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं. नाक में दीपिका ने नथ कैरी किया था.
Photo- Instagram
मेहंदी लगे हाथों में कंगन, चूड़ा पहने दीपिका का लुक काफी पसंद किया गया. दीपिका-नयन की यह शादी इसी साल जनवरी में हुई लेकिन अंबानी परिवार की शादी के बाद यह शादी भी चर्चा में आ गई है.
Photo- Instagram