महिलाओं को जरूर पीनी चाहिए इस पत्ते की चाय, मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे

अमरूद की पत्तियों से बनी चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है, खासकर महिलाओं को ऐसी चाय नियमित रूप से पीनी चाहिए.

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियों में पोटैशियम और विटामिन सी होता है जो हमारे हृदय, पाचन तंत्र और पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है.

Credit- Freepik

महिलाओं के लिए अमरूद की पत्तियों के फायदे-

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियां सिर की त्वचा को पोषण देती हैं. इससे बाल मजबूत और मोटे बनते हैं और उनका विकास भी तेज होता है. चाय बनाते वक्त उसमें अमरूद का एक पत्ता डाल दें और फिर छानकर उसे पी लें.

बालों के लिए फायदेमंद

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखती हैं और मेटाबॉलिज्म तेज करती हैं जिससे वजन नियंत्रण में रहता है. नियमित व्यायाम और अच्छी डाइट के साथ अमरूद के पत्तों वाली चाय आपका वजन कम करने में भी मदद कर सकती है.

वजन सही रखने में मददगार

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियां प्राकृतिक फाइबर और एंटिमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती हैं जो पाचन में मदद करती हैं. इन पत्तियों की चाय पीने से कब्ज और पेट फूलने की समस्या नहीं होती. डायरिया में अमरूद की पत्तियों की चाय बहुत फायदा पहुंचाती हैं.

पाचन में मददगार

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियों में एंटी इंफ्लेमेटेरी गुण होते हैं जो पीरियड्स के दौरान दर्द से राहत दिलाते हैं.

पीरियड्स क्रैम्प्स में आराम

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियों में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो इम्युनिटी मजबूत बनाने का काम करते हैं. इनकी चाय पीने से सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है और इम्युनिटी मजबूत बनती है जिससे हम बार-बार बीमार नहीं पड़ते.

इम्यूनिटी बूस्टर

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियां शरीर से खराब कोलेस्ट्रॉल LDL का स्तर कम करती हैं और शरीर में अच्छा कोलेस्ट्रॉल HDL बढ़ता है, इससे हृदय स्वस्थ रहता है और ठीक ढंग से काम करता है.

स्वस्थ हृदय

Credit- Freepik

अमरूद की पत्तियों में ब्लड शुगर को स्थिर करने का गुण होता है और इस वजह से यह उन महिलाओं के लिए लाभकारी हो सकता है जो डायबिटिक या प्री-डायबिटिक हैं.

ब्लड शुगर लेवल में सुधार

Credit- Freepik

एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर अमरूद की पत्तियां फ्री रेडिकल्स से लड़ती हैं और चेहरे से दाग-धब्बे और बुढ़ापे के निशान दूर करने का काम करती हैं जिससे त्वचा ज्यादा साफ और जवां दिखती है.

हेल्दी स्किन

Credit- Freepik