जिम ट्रेनर ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, देसी खाने से दूर क्यों हो रहे बच्चे? मिला ये जवाब

13 August 2024

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को कौन नहीं जानता? उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

Credit: Instagram

एक से बढ़कर एक लोग उनके दर्शन और उनका आशीष वचन लेने उनके पास जाते हैं.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज की आशीष वचनों से कई लोगों की जिंदगी बदल गई है, जिसके वीडियोज आए दिन सामने आते हैं.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज से हाल ही में एक फिटनेस ट्रेनर ने पूछा, 'आजकल के बच्चे देसी खाने को छोड़कर कृत्रिम खाने (फास्ट फूड) की ओर भाग रहे हैं, उन्हें कैसे प्रेरित करूं?.'

Credit: Instagram

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होगी, अपवित्र विचार, अपवित्र आहार और अपवित्र क्रियाएं, इन सबसे नहीं बचाया जा सकता.'

Credit: Instagram

'लोगों की मान्यता है कि हम मांस या अंडा खाकर हम अपने शरीर को बलवान कर सकते हैं. नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है.'

Credit: Instagram

'अब आजकल जिसको देखो वो मैगी, पिज्जा, बर्गर और सैंडविच ही खा रहा है.'

Credit: Instagram

'ब्रह्मचर्य और सात्विक भोजन में जो बल है, वो गंदे भोजन में नहीं है.'

Credit: Instagram

'अच्छी सेहत पवित्र आहार और पवित्र विचार से बनती है. आप कृप्या करके उन्हें सत्संग सुनाइए, ताकि उनकी बुद्धि बदले.'

Credit: Instagram