25-30 की उम्र में ही ना हो जाएं बाल सफेद, आज से ही खाना शुरू कर दें ये चीजें

कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या आजकल आम होती जा रही है जिसे रोकने के लिए लोग कई तरह के हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Photo- Getty Images

लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाहरी देखभाल से ज्यादा आपके बालों की सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या खा रहे हैं.

Photo- Getty Images

कम उम्र में बालों को सफेद होने से बचाने के लिए आज से ही कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर लें जिससे आपके बाल जल्दी सफेद होने से बच जाएंगे.

Photo- Getty Images

शकरकंद बीटा कैरोटिन से भरपूर होता है. बीटा-कैरोटिन एक ऐसा तत्व है जो बालों को हेल्दी रखने में बेहद अहम माना जाता है. इससे बाल बढ़ते हैं और रुखे नहीं होते. 

शकरकंद

Photo- Getty Images

नियमित रूप से शकरकंद खाने से बाल चमकदार बनते हैं और जल्दी सफेद नहीं होते.

Photo- Getty Images

हल्दी एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर मसाला है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती है. फ्री रेडिकल्स की वजह से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं और हल्दी का सेवन हमें इससे बचाता है.

हल्दी

Photo- Getty Images

हल्दी स्कैल्प को स्वस्थ बनाती है और बालों के प्राकृतिक रंग को बरकरार रखने का काम करती है.

Photo- Getty Images

विटामिन ए से भरपूर एवोकाडो बालों को मजबूती देता है. इसके सेवन से स्कैल्प की सेहत ठीक रहती है और बाल मुलायम और स्वस्थ रहते हैं.

एवोकाडो

Photo- Getty Images

शैंपू में मिले कई तरह के केमिकल्स भी बालों की सफेदी के लिए जिम्मेदार होते हैं. पुराने समय में बाल धोने के लिए लोग खास तरह की मिट्टी और चावल के पानी का इस्तेमाल करते थे.

चावल का पानी

Photo- Getty Images

चावल के पानी को किण्वित कर उससे बाल धोने से बालों के जल्दी सफेद होने की समस्या नहीं होती.

Photo- Getty Images

आयरन और विटामिन्स से भरपूर काला तिल बालों को चमकदार बनाता है और इसके नियमित सेवन से बालों का प्राकृतिक रंग बरकरार रहता है. यह कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है.

काला तिल

Photo- Getty Images