न शैंपू, न खराब पानी...इस छोटी सी गलती से भी झड़ते हैं बाल, हर इंसान करता है ये मिस्टेक

18 Jan 2024

आपके बालों की हेल्थ इस बात पर निर्भर करती है कि आप खुद का कितना ख्याल रखते हैं.

Credit: Freepic

लाइफस्टाइल की कई चीजें जैसे आपके खाने से लेकर आपके बालों को स्टाइल करने के तरीके तक, आपके बालों की क्वालिटी को प्रभावित कर सकते हैं.

Credit: Freepic

कई बार हम अपनी दिनचर्या में अनजाने में कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जो वास्तव में हमारे बालों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है.

Credit: Freepic

जबकि कुछ स्वास्थ्य समस्याएं, दवा, तनाव और आनुवंशिकी का हमारे बालों के स्वास्थ्य से सीधा संबंध है.

Credit: Freepic

लेकिन ऐसी ही एक काफी कॉमन सी चीज है जिसे लगभग हर इंसान करता है और उसके कारण उसके बालों को नुकसान हो सकता है. 

Credit: Freepic

वो चीज है, अपने बालों पर बार-बार हाथ फेरना. रिसर्च वैज्ञानिक, राइटर और सर्टिफाइड फार्मासिस्ट ला फोंसूर (La Fonceur) ने अपनी बुक सेक्रेट ऑफ हेल्दी हेयर में इस बारे में बताया है.

Credit: Freepic

ला फोंसूर ने अपनी बुक में लिखा है, 'अपने बालों पर अधिक हाथ फेरना आपके बालों की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है.'

Credit: Freepic

'अगर आपको दिन भर अपने बालों को बार-बार छूने की बुरी आदत है तो आपको इसे कंट्रोल करने की जरूरत है.' 

Credit: Freepic

'आपके हाथ दिन भर में बहुत सी चीजों को छूते हैं. उनमें गंदगी और तेल जमा हो जाता है. यदि आप अपने बालों के साथ खेलते हैं तो आपकी उंगलियों की गंदगी और तेल आपके बालों के प्राकृतिक तेलों के साथ मिल सकते हैं.'

Credit: Freepic

'इतना ही नहीं, हाथों से बालों का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है जो आपके बालों को अच्छा बनाते हैं. नेचुरल ऑयल की कमाी से आपके बाल सूखे, उलझे हुए और आसानी से टूटने वाले हो जाते हैं.'

Credit: Freepic