23 Jan 2025
Credit: FreePic
बालों का झड़ना एक बहुत ही परेशान करने वाली स्थिति है जो आमतौर पर कई कारणों से होती है. इन कारणों में आनुवंशिकी, स्ट्रेस और हेल्थ कंडिशंस शामिल हैं.
Credit: Instagram
कई मामलों में शरीर में जरूरत वाले विटामिन की कमी के कारण भी बालों की हेल्थ पर प्रभाव बढ़ता है.
Credit: Instagram
हालांकि, इस ओर काफी कम लोग ध्यान देते हैं लेकिन बता दें कि विटामिन भी आमतौर पर बालों की सेहत प्रमुख भूमिका निभाते हैं.
Credit: Instagram
अगर किसी के शरीर में उन विटामिन की कीम हो जाए तो बाल झड़ने लगते हैं और गंजापन भी आ सकता है.
Credit: Instagram
तो आइए वो विटामिन कौन से हैं और उन्हें कैसे पूरा किया जा सकता है, इस बारे में जान लीजिए.
Credit: Instagram
विटामिन डी स्वस्थ बालों के रोम-छोटे छिद्रों को सही रखता है. इसकी कमी से बाल पतले हो सकते हैं या झड़ सकते हैं. यह मूल रूप से नए बालों के रोम के विकास में मदद करता है.
विटामिन डी का पहला सोर्स सूर्य की रोशनी है. अगर कोई सूर्य से विटामिन डी नहीं ले पाता तो वो ऑयली मछली, दूध, अंडे खा सकते हैं.
विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स और डीएनए संश्लेषण के प्रोडक्शन में मदद करती हैं इसलिए ये बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. इसकी कमी से भी बाल झड़ सकते हैं.
विटामिन बी12 के सोर्स में नॉनवेज, डेयरी प्रोडक्ट और अंडे शामिल हैं. फोर्टिफाइड फूड भी विटामिन बी 12 का अच्छा सोर्स हैं.
विटामिन ए आपके चेहरे से लेकर स्कैल्प की स्किन की कोशिकाओं को बनाए रखता है. विटामिन ए सीबम के उत्पादन के लिए भी जिम्मेदार होता है जो आपके स्कैल्प को अच्छी तरह से नेचुरल ऑयल बनाती है.
विटामिन ए डेयरी प्रोडक्ट में अधिक होता है. इसके अलावा पौधे, गाजर, शकरकंद और पालक में बीटा-कैरोटीन होता है जो विटामिन ए में कन्वर्ट हो जाता है.
विटामिन बी7 को बायोटिन के नाम से भी जाना जाता है. इसे अक्सर बालों के स्वास्थ्य से जोड़ा जाता है. बायोटिन की कमी से बालों का पतला होना या यहां तक कि बाल झड़ना जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं.
बायोटिन अंडे, ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और शकरकंद में पाया जाता है. लेकिन जो लोग बैलेंस डाइट लेते हैं, उनमें इसकी कमी नहीं देखी जाती.
विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो हेल्दी बालों को बढ़ावा देता है, विटामिन ई स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है और इस तरह बालों की कोशिकाओं में समग्र स्वास्थ्य को पोषण देता है.
विटामिन ई नट्स, सीड्स, पालक और वेजिटेबल ऑयल में पाया जाता है.