19 Sep 2024
Credit: FreePic
बाल झड़ने की समस्या पुरुष और महिलाओं दोनों में देखी जा रही हैं. पहले जहां अधिक उम्र के लोगों में ही बाल झड़ने की शिकायत होती थी, वहीं आज 20 साल से कम उम्र के लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं.
पुरुषों में बाल झड़ने को मेंस पैटर्न बाल्डनेस नाम से जाना जाता है. यह बालों के पतले होने और गंजापन का सबसे आम प्रकार है जो वयस्क पुरुषों में होता है.
अब ऐसे में जिन लोगों के कम उम्र में भी बाल झड़ने लगते हैं, उन लोगों के मन में एक सवाल आता है कि आखिर उनके बाल झड़ क्यों रहे हैं.
इस बारे में मोहम्मद शमी, एलविश यादव, बोनी कपूर जैसी कई हस्तियों का हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अरीका बंसल ने एक पॉडकास्ट में बताया.
डॉ. अरीका से पॉडकास्ट में पूछा गया, 'जेनेटिक्स के अलावा सबसे मेन फैक्टर क्या होता है हेयर लॉस का? या फिर जेनेटिक्स ही सबसे मेन फैक्टर है?'
इस पर डॉ. अरीका ने कहा, 'अगर पुरुषों की बात करें तो उनमें जेनेटिक्स ही ससबसे मेन फैक्टर है.'
'मैं बोलूंगी कि 80 प्रतिशत जेनेटिक्स ही एक ऐसा फैक्टर है जिसकी वजन से उनको गंजेपन का सामना करना पड़ता है.'
'यानि कि अगर आपके पापा या आपके मामा को गंजापन का सामना करना पड़ता है. 80 प्रतिशत मामलों में यह पाया गया है कि जिनकी फैमिली हिस्ट्री पॉजिटिव है.'
'20 प्रतिशत लोगों में फैमिली हिस्ट्री न होते हुए भी उनके जेनेटिक्स चैंजेज और म्यूटेशन के कारण उनकी बाल्डनेस आ सकती है.'
'लेकिन जो महिलाओं में बाल झड़ रहे हैं, उनमें जेनेटिक्स कम फैक्टर है. महिलाओं में डाइट्री यानी खान-पान और स्ट्रेस के कारण हेयरलॉस होता है.'
देखें वीडियो....