नकली बाल लगाते हैं पारस छाबड़ा, किया खुलासा, जानें पुरुषों के बाल झड़ने के कारण और इलाज

13 Sep 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने रियलिटी शो के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की है. 

Credit: Instagram

​​2012 में स्प्लिट्सविला से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने रियलिटी शो जीतने के बाद भी अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. 

Credit: Instagram

पारस हेयर एक्सटेंशन यानी हेयर पेच भी लगाते हैं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था.

Credit: Instagram

पारस ने इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि कोई मेरे गंजेपन का कभी मजाक उड़ा सकता है. क्या कभी किसी ने मुझे बिना बालों के या मेरे गंजे लुक में देखा है?'

Credit: Amazon

'बहुत सारे बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. अपना लुक बदलवाने के लिए आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं और अगर मैंने भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया तो इसमें क्या बड़ी बात है?'

Credit: Amazon

'मैं एक एक्टर हूं. मैं एक वर्सेटाइल एक्टर बनना चाहता हूं. अगर लोग एक्सटेंशन पहनने को मेरी कमजोरी मानते हैं और मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, तो इसका मुझ पर या मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.' 

Credit: Instagram

'मेकर्स मुझे मेरे बाल देखकर काम नहीं दे रहे हैं. वे मेरी पर्सनालिटी, एक्टिंग और टैलेंट देख रहे हैं. अगर मैं एक्सटेंशन पहनने और ये चीजें करने के बाद भी अच्छा दिख रहा हूं तो इसमें दिक्कत कहां है.'

Credit: Instagram

'यदि आप किसी को गंजा होने के लिए ट्रोल करते हैं तो आप अपनी स्वयं की पर्सनेलिटी दिखा रहे हैं. यह साइंटिफिक रूप से सही है कि आदमी भविष्य में गंजा जरूर होगा.'

Credit: Instagram

'कोई जल्दी अपने बाल खो देगा तो कोई देर से. बाल सबके झड़ते हैं. कुछ लोगों के साथ यह कैमिकल, जिमिंग, सप्लीमेंट्स के कारण होता है या किसी के साथ कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं.'

Credit: Instagram

'बहुत सारे यंगस्टर्स गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं. मैं लोगों का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन बिग बॉस 14 में भी 3 कंटेस्टेंट थे जिन्होंने हेयर पैच पहने थे.'

Credit: Instagram

'मुझे लगता है कि बाल आपके शरीर का एक हिस्सा हैं. आपको इसके लिए शर्मिंदा होने की क्या जरूरत है. मैं अपने भविष्य के किसी प्रोजेक्ट में पूरी तरह गंजा होने की प्लानिंग बना रहा हूं और मुझे पता है कि मैं उस गंजे लुक में भी खुद को अच्छे से पेश करता हूं.' 

Credit: Instagram

'मैं हेयर पैच पहनकर अच्छा लग रहा हूं. मेरे साथ एक खूबसूरत लड़की है और उसे कोई शिकायत नहीं है, तो चिंता करने की क्या बात है. आजकल हीरोइनें भी एक्सटेंशन पहनती हैं क्योंकि उनमें से कुछ के बाल बहुत कम होते हैं.'

Credit: Instagram

डॉक्टर्स के मुताबिक, पुरुषों में बाल झड़ने का सबसे प्रमुख कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया (Androgenetic Alopecia) है. इसे मेल पैटर्न बाल्डनेस भी कहते हैं. इसके दो कारण होते हैं. पहला- जेनेटिक और दूसरा- मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरोन.

पुरुषों में बाल झड़ने के कारण

पुरुषों में बाल झड़ने की शुरुआत सिर के बीचो-बीच से होती है. सबसे पहले यहीं और साइड के बाल गिरते हैं, जो मेल पैटर्न बाल्डनेस की वजह से ही होते हैं. 

इसके अलावा न्यूट्रिशन की कमी, आनुवंशिकता, खराब लाइफस्टाइल, कैमिकल वाली चीजों का अधिक प्रयोग, स्ट्रेस, सिर की त्वचा पर संक्रमण आदि पुरुषों के बाल झड़ने का कारण हो सकते हैं.

पुरुषों में बाल झड़ने और गंजेपन का इलाज कई तरीकों से किया जा सकता है. घरेलू उपाय, दवाएं, हेयर ट्रांसप्लांट, स्कैल्प रिडक्शन, स्टाइलिंग तकनीकें. लेकिन इसके सही इलाज के लिए किसी डॉक्टर से मिलें, वह आपको आपकी स्थिति के मुताबिक सही इलाज बताएगा.

बाल झड़ने का इलाज