हेयर ऑयल या सीरम...बालों में क्या लगाना चाहिए? हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन ने बताया

26 Dec 2024

Credit: Instagram

बालों में तेल डालना एक सामान्य प्रोसेस है जिसे हमारे पूर्वज भी सदियों फॉलो करते आ रहे हैं.

Credit: Instagram

हमारे पूर्वजों का कहना था था कि सिर में तेल लगाने से बाल मजबूत और काले होते हैं. उन्हें देखकर ही आने वाली पीढ़ियों ने सिर में तेल डालना शुरू किया.

Credit: Instagram

लेकिन आज के बदलते समय ने तेल की जगह हेयर सीरम ने ले ली है. अधिकतर लोग तेल की जगह हेयर सीरम लगाना पसंद कर रहे हैं.

Credit: Instagram

सीरम से तेल जैसा चिप-चिपापन नहीं होता और बाल शाइन करते हैं. इसलिए पुरुष और महिला इसकी ओर अधिक अट्रैक्ट हुए हैं.

Credit: Instagram

हेयर सीरम एक प्रकार का हेयर प्रोडक्ट होता है जो ट्रांसपेरेंट होता है. इससे बाल सिल्की और शाइनी हो जाते हैं. यह तेल जैसा होता है लेकिन तेल जैसी चिप-चिपाहट इसमें नहीं होती.

Credit: Instagram

हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अरीका बंसल से कुछ समय पबले एक इंटरव्यू में पूछा गया, हेयर ऑयल या सीरम, दोनों में क्या लगाना चाहिए?'

Credit: Instagram

इस पर डॉ. आरिका ने कहा,'मैं पर्सनल हेयर सीरम रिकमेंड करती हूं और पर्सनल उसे यूज भी करती हूं.' 

Credit: Instagram

'इसका कारण है कि तेल की कंसिस्टेंसी बहुत ज्यादा हो जाती है. मैं सीरम सिर धोने के बाद बालों की लेंथ (लंबाई) पर लगाती हूं. वो भी थोड़ा सा.'

Credit: Instagram

'अगर मैं हेयर ऑयल लगाती हूं तो वो बहुत चिपचिपा हो जाता है जिससे बालों में धूल अधिक चिपकती है. इसलिए सीरम लगाना बेस्ट है.'

Credit: Instagram