सिर से गायब होने लगे बाल तो गंजापन आने में नहीं है देर, ये तरीके आएंगे काम

महिला हो या पुरुष बाल हर किसी की पर्सनैलिटी को कंप्लीट करते हैं. वास्तव में बाल सुंदरता की निशानी होते हैं. लेकिन आजकल के दौर में हर कोई बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है.

वैसे तो एक दिन में 50 से 100 बालों का गिरना सामान्य माना जाता है लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल गिरते हैं तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है.

खासकर महिलाओं के लिए बाल सबसे कीमती चीज होते हैं. ऐसे में महिलाओं को अपने गिरने बालों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए.

अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी हेयरलाइन (माथे का ऊपरी हिस्सा) से बाल गायब हो रहे हैं या आपको बाल्ड पैचेस पड़ रहे हैं तो आप तुरंत यहां बताए नुस्खों को अपना लेना चाहिए. 

बालों को हेल्दी खूबसूरती और मजबूत बनाने के लिए ऑयलिंग सबसे असरदार तरीका है. इससे बालों और आपकी सिर की त्वचा को पोषण मिलता है.

बालों पर लगाएं ये तेल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए और नए बाल उगाने के लिए इन दिनों प्याज (ऑनियन)काफी पॉपुलर हो रहा है. प्याज का रस और तेल झड़ते बालों को रोकने का बेहद कारगर तरीका है. आजकल मार्केट में काफी ऑनियन ऑइल के ऑप्शंस मौजूद हैं.

प्याज से बना तेल

ये सल्फर से भरपूर होता है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है. यह स्कैल्प को मॉइस्चराइज, ड्रैंड्रफ को कम करने के साथ फंगस और बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करता है.

यह कैसे काम करता है?

अरंडी का तेल जिसे इंग्लिश में कैस्टर ऑइल कहते हैं. बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह बालों को मजबूती और पोषण देता है.

नारियल के तेल में हेल्दी फैट होते हैं जो बालों के रोम छिद्रों को पोषण देते हैं और बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं.

कैंफर (कपूर का तेल) एक क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है और  स्कैल्पसे गंदगी, बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक रेडिकल्स को दूर रखता है. इस तेल की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है जिससे बालों का झड़ना कम होता है और गंजापन रुकता है.

तारामीरा सरसों के परिवार से आता है. तारामीरा का तेल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि डैंड्रफ, जुएं, बालों के पतले होने और के झड़ने की समस्या को रोकता है.