आयुर्वेद के मुताबिक बालों में तेल कितने दिन में लगाना चाहिए? डॉक्टर ने बताया

23 Dec 2024

Credit: Freepic

आयुर्वेद शब्द संस्कृत के 'आयुस' (जीवन) और 'वेद' (ज्ञान) से बना है, जिसका अर्थ है 'जीवन का ज्ञान'.

Credit: Freepic

आयुर्वेद एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को संतुलित करने के लिए प्राकृतिक उपचारों का उपयोग करती है. 

Credit: Freepic

यह पद्धति शरीर के तत्वों, जैसे पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश के संतुलन को बनाए रखने पर आधारित है.

Credit: Freepic

इंसानी शरीर 7 धातु से बना है. जिनमें रस (प्लाज्मा), रक्त (खून), मांस (मांसपेशियां), मेद (फैट), अस्थि (हड्डियां), मज्जा (बोन मैरो), शुक्र (पुरुष प्रजनन ऊतक और महिलाओं में अर्तव धातु) शामिल हैं.

Credit: Freepic

हालही में आयुर्वेदिक डॉ. नयना वनौरा (Dr. Nayana Vanaura) ने एक पॉडकास्ट में बालों की सही तरह से केयर करने और ऑयलिंग का तरीका बताया.

Credit: Freepic

बालों का संबंध अस्थि से है. यानी अगर आपका दिमाग अच्छा होगा तो आपके बालों की हेल्थ भी अच्छी रहेगी. यानी कि बोल हेल्थ और बालों की हेल्थ संबंधित है.

Credit: Freepic

'हेयर जो बनते हैं या जो स्कैल्प में फॉलिकल्स होते हैं, उनकी हेल्थ को मेंटेन रखना काफी जरूरी है.'

Credit: Freepic

'इसके लिए आयुर्वेद में काफी तरीके बताए गए हैं. जैसे अभ्यंग, ऑयलिंग द हेयर.'

Credit: Freepic

'स्कैल्प और बालों में मालिश करना, तेल लगाना और उन्हें क्लींजिंग करना गुड हेयर के लिए काफी जरूरी है.'

Credit: Freepic

'हर 3 दिन में 1 बार कम से कम ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए. इससे बालों की हेल्थ काफी अच्छी रहेगी.'

Credit: Freepic