By: Aajtak.in

3 Kg चिकन-मटन, 6 लीटर दूध...ये थी भारत की सबसे ताकतवर महिला पहलवान की डाइट

(Credit: FEROZ SHAIKH)

By-Mradul Singh Rajpoot

देश-दुनिया में कई ताकतवर पहलवान हुए हैं. भारत में भी पहलवानी या कुश्ती का खेल सालों पहले से चला आ रहा है. जहां एक ओर पुरुष कुश्ती लड़ा करते थे वहीं कुछ महिलाओं ने भी पहलवानी में काफी नाम कमाया.

देश की महिला पहलवान

(Credit: Instagram)

सभी ने 'दंगल' फिल्म की कहानी भी सुनी ही होगी जिसमें दो भारतीय महिला पहलवानों की स्टोरी बताई गई है.

'दंगल' फिल्म भी बनी

(Credit: Instagram)

1950 के दशक में भी जब महिला पहलवानों को कुश्ती लड़ना काफी मुश्किल था तब देश में एक महिला पहलवान उभरकर सामने आईं.

(Credit: Source: The Paperclip)

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की इस महिला पहलवान का नाम हमीदा बानो था, जिनकी उम्र 32 साल थी.

(Credit: Source: The Paperclip)

हमीदा ने पुरुष पहलवानों को चनौती देते हुए कहा था, "जो मुझे दंगल में हरा देगा, वह मुझसे शादी कर सकता है."

(Credit: Source: The Paperclip)

भारत की पहली महिला प्रोफेशनल पहलवान के रूम में फेमस होने के बाद हमीदा ने कई पहलवानों को हराया.

(Credit: FEROZ SHAIKH)

हमीदा काफी ताकतवर थीं क्योंकि उनकी लंबाई, वजन और खानपान काफी अच्छा था.

(Credit: Instagram)

हमीदा की डाइट इतनी थी कि आज के समय में अच्छे-अच्छे लोग इतना खाना हजम नहीं कर पाएंगे.

(Credit: Instagram)

हमीदा रोजाना साढ़े पांच किलो दूध, सवा दो लीटर फलों का जूस, पौने तीन किलो सूप लेती थीं.

(Credit: Instagram)

इसके अलावा हमीदा की डाइट में एक देसी मुर्गा, एक किलो मटन, 450 ग्राम मक्खन, 6 अंडे, एक किलो बादाम, 2 बड़ी रोटियां और 2 प्लेट बिरयानी खाती थीं.

(Credit: Instagram)

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह रोजाना 9 घंटे सोती थीं और 6 घंटे एक्सरसाइज करती थीं.

(Credit: Instagram)

हमीदा की तुलना उन दिनों अमेरिका की मशहूर पहलवान 'अमेजॉन' से हुई थी इसलिए उन्हें अलीगढ़ की अमेजॉन कहा जाने लगा था.

(Credit: Instagram)

हमीदा लाहौर के मशहूर गामा पहलवान से लड़ने वाली थीं लेकिन आखिरी समय पर गामा पहलवान ने हमीदा से कुश्ती लड़ने से मना कर दिया था.

(Credit: Instagram)

1954 में हमीदा ने दावा किया था कि वह 320 दंगल जीत चुकी थीं.

(Credit: Instagram)

कुछ समय बाद हमीदा कुश्ती के दंगल से गायब हो गईं और उनका नाम इतिहास बन गया.

(Credit: Source: The Paperclip)