26 May, 2022

हंसल मेहता ने की लिव इन पार्टनर से शादी

फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सफीना हुसैन के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. 

54 साल के हंसल पिछले 17 साल से सफीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

हंसल ने अपनी शादी की जानकारी एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी.

दोनों ने कैलिफोर्निया में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई.

हंसल ने शादी की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं. इस पोस्ट को उन्होंने एक खास कैप्शन भी दिया है.

हंसल ने लिखा, 'तो 17 साल बाद बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी का फैसला किया.'

'जीवन में हमेशा की तरह ये भी अचानक और बिना किसी योजना के हुआ. हालांकि हमारे वादे सच्चे थे. आखिरकार प्यार सब पर हावी हो जाता है.' 

इस स्पेशल डे पर हंसल ने कैजुअल टी शर्ट-जींस और ब्लेजर पहना था. 

पिंक सूट में सफीना भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.

सफीना एक सोशल वर्कर हैं और महिलाओं की शिक्षा के लिए काम करती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...