केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज यानी 23 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रहीं हैं.
अभिनेत्री से मंत्री बनीं स्मृति अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
स्मृति की प्यारी सी मुस्कुराहट पर फैंस फिदा रहते हैं.
टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के किरदार से स्मृति घर-घर में लोकप्रिय हो गई थीं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मृति ईरानी फेमिना मिस इंडिया की रनरअप भी रह चुकी हैं.
अभिनेत्री बनने से पहले स्मृति ने कुछ दिनों तक एक होटल में वेट्रेस के तौर पर भी काम किया है.
करियर के शुरुआती दिनों में जब स्मृति ऑडिशंस दे रही थीं तो इसी दौरान उनकी दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई.
2001 में स्मृति ने पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी.
एक इंटरव्यू में स्मृति ने कहा था, 'मैंने जुबिन से शादी की क्योंकि मुझे उनकी जरूरत थी. मैं उनसे सलाह मांगती थी, बातें करती थी.'
'मैंने कहा कि क्यों न हम शादी कर लें और हमेशा के लिए बेस्ट फ्रेंड बन जाएं. हमारे पैरेंट्स भी इस शादी के लिए मान गए.'
जुबिन पहले से तलाकशुदा थे और पहली पत्नी से उनकी एक बेटी भी है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि स्मृति से जुबिन की नजदीकी ही उनकी तलाक की वजह थी.
मोना शादी से पहले भी स्मृति की दोस्त थीं और आज भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.
वहीं स्मृति और जुबिन हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं और लोगों को कपल गोल्स देते हैं.