29 August 2022

हार्दिक पंड्या का फिटनेस सीक्रेट, ये एक्सरसाइज करके रहते हैं फिट

(Image credit: Instagram/hardik pandya)
(Image credit: Instagram/hardik pandya)

एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक पंड्या इस मैच के हीरो साबित हुए और उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच जिताया.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक पंड्या हमेशा की तरह काफी फॉर्म में चल रहे हैं, जिसका श्रेय उनकी फिटनेस को जाता है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे फिट प्लेयर्स में से एक हैं.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एंड्यूरेंस बढ़ाने के लिए रोजाना रनिंग करते हैं. रनिंग के अलग-अलग वेरिएशन करना उन्हें पसंद है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

अपर बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए हार्दिक पंड्या कुछ बेसिक एक्सरसाइज भी करते हैं.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक पंड्या लोअर बॉडी की एक्सरसाइज करना कभी नहीं भूलते, जिससे उनकी मोबिलिटी बनी रहती है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक पंड्या कभी-कभी पिलाटीज सेशन भी अटेंड करते हैं. इससे  उन्हें कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

लेग्स एक्सरसाइज हार्दिक की फेवरेट एक्सरसाइज हैं. इन एक्सरसाइज से हार्दिक के पैर मजबूत होते हैं और वह अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक कुछ ड्रिल एक्सरसाइज भी करते हैं. इससे उन्हें बॉडी को लूज करने में मदद मिलती है. 

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

अगर डाइट की बात करें तो हार्दिक की फिटनेस का श्रेय उनकी डाइट को ही जाता है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक अपनी डाइट का काफी ख्याल रखते हैं. डाइट में हाई प्रोटीन, मीडियम कार्ब और लो फैट मील लेते हैं.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)

हार्दिक सालों से अपने शरीर पर काम कर रहे हैं, जिससे उन्हें ऐसी फिटनेस मिली है.

(Image credit: Instagram/hardik pandya)
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More