दीवाना बना देगी हेट स्टोरी की इस बोल्ड एक्ट्रेस की फिटनेस, देखिए Video
हेट स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाउली दाम पूरी तरह फिटनेस फ्रीक हैं.
पाउली का वर्कआउट को लेकर ऐसा जुनून है कि कोविड लॉकडाउन में भी उन्होंने एक्सरसाइज नहीं छोड़ी.
पाउली अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
खास बात है कि फिटनेस फ्रीक होकर भी पाउली खानपान से कोई समझौता नहीं करती हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह फूडी हैं और सबकुछ खाना पसंद करती हैं.
हालांकि, अधिकतर समय उनकी डाइट हमेशा पूरी तरह से बैलेंस रहती है, जिसमें सभी जरूरी पोषक होते हैं.
ब्रेकफास्ट में पाउली अंडा, मल्टीग्रेन ब्रेड, फल या दलिया शामिल करती हैं.
पाउली को मछली खाना काफी पसंद है, इसलिए वे लंच और डिनर में मछली जरूर शामिल करती हैं.
पाउली को चिकन भी पसंद है, जिसे अक्सर वे शाम में डिनर में खाती हैं.