हर समय हेडफोन लगाए रखना हो सकता है खतरनाक

वर्तमान में स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं 

Pic Credit: Getty Images

हेडफोन, ईयरफोन और एयर पॉड्स जैसे ऑडियो डिवाइस से हम घंटो गाना सुनते हैं

Pic Credit: Getty Images

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेडफोन का अधिक उपयोग सुनने की क्षमता को कम कर सकता है

Pic Credit: Getty Images

ज्यादा देर तक और तेज आवाज में हेडफोन के उपयोग से लोगों में टिन्निटस (कान बजना) और सुनने की क्षमता में कमी जैसे लक्षण मिल रहे हैं 

Pic Credit: Getty Images

हेडफोन से तेज संगीत सुनने वाले लोगों में सुनने की क्षमता खोने का डर अधिक होता है

Pic Credit: Getty Images

अधिक देर तक हेडफोन उपयोग करने से कान थका हुआ महसूस कर सकता है और श्रवण तंत्रिका असंवेदनशील हो सकती है 

Pic Credit: Getty Images

हेडफोन लगाकर तेज आवाज में ज्यादा देर तक संगीत सुनने से बहरा होने का खतरा बढ़ जाता है

Pic Credit: Getty Images

हेडफोन या ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से कान में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है 

Pic Credit: Getty Images

इसलिए तेज आवाज में गाना नहीं सुनें. कान साफ करने के लिए क्यू टिप्स का इस्तेमाल न करें

Pic Credit: Getty Images