56 में 26 की कैसे लगती हैं सलमा हायेक, उम्र जैसे छूकर गुजर गई

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस सलमा हायेक एक्टिंग स्किल्स के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी मशूहर हैं. 56 साल की उम्र में सलमा की फिटनेस की पूरी दुनिया कायल है.

PC: Instagram

मैक्सिकन-अमेरिकन एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, एक्टिविस्ट सलमा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

PC: Instagram

हाल ही में उन्होंने बिकनी में अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी.

PC: Instagram

इन तस्वीरों में सलमा किसी 26 साल की लड़की से कम नहीं नजर आ रही थी.  उनके कर्वी फिगर और स्किन को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उम्र उन्हें छूकर गुजर गई है. 

PC: Instagram

'पीपुल मैगजीन' को दिए एक इंटरव्यू में एक बार सलमा ने बताया था कि सुबह जिम जाकर एक्सरसाइज करने वाली इंसान नहीं हैं. उन्हें 20 घंटे काम करना होता है.

PC: Instagram

बिना जिम मेंटेन है टोन्ड फिगर

सलमा ने कहा, 'मैं लंदन में एक महिला से मिली थी जिसने मुझे बताया कि मसल्स को सक्रिय रखने के लिए अपनी बॉडी के साथ कैसे काम करना है.'

PC: Instagram

बॉडी को ट्रेन करें

सलमा रिस्टोरेटिव योगा को अपना फिटनेस सीक्रेट बताती हैं. यह उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए आराम से मसल टोन्ड करने में मदद करता है.

PC: Instagram

रिस्टोरेटिव योगा

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने परफेक्ट को मेंटेन रखने के लिए सलमा डाइटिंग नहीं करती हैं. सलमा की फिटनेस ट्रेनर रह चुकीं सारा शीयर्स ने 'शेप' वेबसाइट को बताया था कि वो कार्डियो, हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज के साथ थोड़ा बहुत स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती हैं.

PC: Instagram

नहीं करती डाइटिंग

सलमा का यंग एंड ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट हाइड्रेशन और हेल्दी डाइट है. वो खूब सारे फल और हेल्दी चीजें खाती हैं.

PC: Instagram

सलमा मसाज पर काफी भरोसा करती हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और मसल्स एक्टिव रहती हैं.

PC: Instagram