उम्र के हिसाब से कैसी होनी चाहिए पुरुषों की डाइट?

Photo- Pexels

19 साल से कम उम्र के लड़के- इन्हें एनर्जी की काफी जरूरत होती है इसलिए खाने में इन्हें फल-सब्जियां, स्टार्च वाले फूड्स जैसे- आलू, ब्रेड, चावल खाना चाहिए.

Photo- Pexels

इन्हें बींस, दाल मछली और अंडे का नियमित सेवन करना चाहिए और आयरन, कैल्शियम, विटामिन डी युक्त फूड्स को खाना चाहिए. 

Photo- Pexels

इस उम्र वर्ग के बच्चों को खाने में हेल्दी फैट्स खाना चाहिए. हेल्दी फैट्स के लिए इन्हें खाने में एवोकाडो, बादाम, जैतून और सरसों का तेल शामिल करना चाहिए.

Photo- Pexels

19 से 35 उम्र वर्ग के पुरुष- युवा पुरुष मसल बिल्डिंग पर अधिक जोर देते हैं इसलिए उन्हें अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना चाहिए. 

Photo- Pexels

इन पुरुषों को  प्रतिदिन 55-60 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है. इन्हें सॉफ्ट ड्रिंक्स और एल्कोहल का इस्तेमाल बेहद कम करना चाहिए.

Photo- Pexels

35 से 50 उम्र वर्ग के पुरुष- इन्हें पोषक तत्वों से भरपूर वैसे भोजन की जरूरत होती है जिसमें कैलोरी बहुत कम होता है. 

Photo- Pexels

इन्हें खाने में बर्गर, पिज्जा, बिस्कुट, तले भोजन, फलों के जूस, शराब आदि से दूरी रखनी चाहिए वरना वजन बढ़ सकता है और बीमारियों का खतरा भी.

Photo- Pexels

50 साल से अधिक उम्र के लोग- इस उम्र के पुरुषों को रोटी, चावल कम खाना चाहिए और खाने में डेयरी प्रोडक्ट्स की मात्रा को बढ़ा देनी चाहिए. 

Photo- Pexels

इन्हें दूध, दही, पनीर भरपूर मात्रा में खाना चाहिए. ऐसे पुरुषों को ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, अखरोट का सेवन करना चाहिए.