धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया.
Credit: imeshadeol instagram
दोनों ने एक ज्वाइंट स्टेमेंट जारी कर अपनी शादी के 11 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की.
ईशा और भरत की दो बेटियां हैं. राध्या और मिराया.
अक्सर ईशा अपनी दोनों बेटियों की क्यूट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
राध्या की उम्र 7 साल है. वहीं मिराया अभी 5 साल की हैं.
एक इंटरव्यू में ईशा ने अपनी दोनों बेटियों के नाम का मतलब भी बताया था.
उनकी दोनों ही बेटियों के नाम का संबंध भगवान कृष्ण से है.
ईशा के मुताबिक जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं तो राध्या कहलाते हैं.
वहीं मिराया का संबंध भगवान कृष्ण की भक्ति से हैं. कृष्ण के भक्तों को मिराया कहते हैं.