सोने से पहले पी लें यह हर्बल ड्रिंक, फैट टू फिट होने में नहीं लगेगा वक्त!

13 Aug 2024

By: Aajtak.in

वजन घटाना और परफेक्ट फिगर पाना हर किसी की इच्छा होती है. इन दिनों वेट लॉस के कई अलग-अलग उपाय ट्रेंड में हैं. 

Credit: Freepik

इन्हीं में से एक सोशल मीडिया पर वायरल सौंठ, हल्दी, कलौंजी और नींबू के रस से बनी हर्बल ड्रिंक है.

Credit: Freepik

एक रील में दावा किया गया था कि इस हर्बल ड्रिंक को पीने से आपकी चर्बी पानी की तरह पिघल जाएगी. 

Credit: Freepik

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे पीने से सच में फायदा मिलता है. चलिए जानते हैं कैसे और क्यों?

Credit: Freepik

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कलौंजी, सोंठ पाउडर, नींबू का रस और हल्दी पाउडर को जब एक साथ मिलाकर लिया जाता है तो स्वास्थ्य को बहुत सारी फायदे होते हैं.

Credit: Freepik

इस ड्रिंक के कई फायदों में से एक वजन घटाना भी है. इसके हर इंग्रेडिएंट में कुछ ना कुछ खासियत है जो वजन घटाने में मददगार है. 

Credit: Freepik

कलौंजी सूजन कम करने, इंसुलिन सेंसेटिविटी में सुधार करने और मेटाबॉलिज्म को सुधारने में मदद करती है. 

कलौंजी 

Credit: AI

सौंठ हमारे खाने को पचाने में मदद कर सकता है. यह शरीर में सूजन को कम करता है और थर्मोजेनेसिस (शरीर में पैदा होने वाली गर्मी) को बढ़ा सकता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.

सौंठ

Credit: Freepik

नींबू का रस पाचन, डिटॉक्सीफिकेशन और इम्यून फंक्शन को बढ़ावा देता है, जो इनडायरेक्टली वजन घटाने में मदद कर सकते हैं.

नींबू का रस

Credit: Freepik

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो सूजन को कम करने, इंसुलिन सेंसेटिविटी में सुधार करने और फैट को जलाने में मदद करता है. 

हल्दी पाउडर

Credit: Freepik

क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट शबाना परवीन कहती हैं, "इन सभी को एक साथ मिलाकर पीना वजन घटाने में सहायता कर सकता है, लेकिन खाली इसका सेवन करना ही सॉल्यूशन नहीं है."

Credit: Freepik

एक पैन में एक गिलास पानी लें. 1/2 चम्मच सोंठ पाउडर, 1 चम्मच कलौंजी और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें. इसे उबलने दें और कुछ देर बाद इसे बंद कर दें. अब इसमें आधा नींबू निचोड़ लें.

Credit: Credit name