सर्दी के मौसम में हिल स्टेशन पर जाने का अपना अलग ही मजा होता है.
अगर आप भी ऐसी किसी जगह जाने की सोच रहे हैं, तो नवंबर में एक मिनी ट्रिप प्लान की जा सकती है.
यहां हम दिल्ली से नजदीक उन हिल स्टेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर सिर्फ 5000 हजार रुपये के खर्चे पर घूमकर आया जा सकता है.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित रानीखेत एक बेहद सुंदर जगह है. यहां कैम्पिंग के साथ-साथ कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टविटीज का भी लुत्फ उठाया जा सकता है.
मसूरी दिल्ली-एनसीआर के नजदीक पड़ने वाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह जगह ट्रेकिंग और वॉटर फॉल देखने के लिए बहुत फेमस है.
कसोल ट्रेकिंग ट्रेल्स और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. इस हिल स्टेशन का लुत्फ लेने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं.
राफ्टिंग से लेकर पवित्र गंगा नदी के लिए लोकप्रिय ऋषिकेश एडवेंचर पसंद करने वाले टूरिस्ट के लिए बेस्ट प्लेस है. ये दिल्ली से बस 229 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अगर आप वीकेंड में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो कसौली जा सकते हैं.
साथ ही आप लैंसडाउन भी जा सकते हैं. ये एक छोटा सा लेकिन बहुत शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है.
पहाड़ों की रानी शिमला में भी घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. शिमला को भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है.
दिल्ली से नैनीताल की दूरी महज 6-7 घंटे की है. पर्यटक इन छुट्टियों में नैनीताल घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.