80 ग्राम प्रोटीन के लिए पिएं ये देसी ड्रिंक, डॉक्टर ने बताया

7 NOV 2024

Credit: Instagram

प्रोटीन हेल्दी और बैलेंस डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह आपका शरीर मसल्स और हड्डियों के निर्माण और मरम्मत के लिए जरूरी होता है.

Credit: FreePic

प्रोटीन शरीर में हार्मोन और एंजाइम बनाने के लिए अमीनो एसिड का उपयोग करता है और वह इन्हें एनर्जी के रूप में इस्तेमाल कर सकता है.

Credit: FreePic

प्रोटीन के लिए लोग अलग-अलग चीजें खाते हैं. कुछ नॉन-वेजिटेरियन तो कुछ वेजिटेरियन.

Credit: FreePic

हाल ही में एक डॉक्टर ने 80 ग्राम प्रोटीन पाने के लिए एक ड्रिंक बताई है. इन डॉक्टर का नाम डॉ. रवि के. गुप्ता है जिन्होंने पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस की डिग्री ली है.

Credit: Instagram

मियामी, USA से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की डिग्री लेने वाले डॉ. रवि ने जो ड्रिंक बताई है, वह सीड्स और सत्तू से बनी है.

Credit: Instagram

डॉ. रवि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में बताया, 'पोषक तत्वों से भरपूर और 80 ग्राम प्रोटीन वाली ड्रिंक के लिए 130 ग्राम सत्तू (26 ग्राम प्रोटीन), 35 भांग के बीज (11.4 ग्राम प्रोटीन), 30 कद्दू के बीज (9 ग्राम प्रोटीन) लें.'

Credit: FreePic

'इसके बाद उसमें 15 ग्राम चिया सीड्स (3 ग्राम प्रोटीन), सोया मिल्क 3 कप (22 ग्राम प्रोटीन), केला, शहद 5 ग्राम और 5 ग्राम शुगर मिलाएं.'

Credit: FreePic

'मिलाने के बाद इन्हें ग्राइंडर में ग्राइंड कर लें. इस ड्रिंक से आपको 80 ग्राम प्रोटीन, 45.5 ग्राम फैट और 121.1 ग्राम प्रोटीन मिलेगा.'

Credit: FreePic

'यह ड्रिंक बिना किसी एनिमल प्रोडक्ट के आपको पूरी तरह न्यूट्रिशनश डिश प्रदान करेगा. इस शेक में 1208 कैलोरी हैं. क्योंकि मैं दिन में केवल एक बार खाता हूं तो यह मेरे लिए काफी अच्छी है.' 

Credit: FreePic

'आप अपनी डाइट, लाइफस्टाइल और जरूरत के मुताबिक, इसमें मिलाई गई चीजों को बदल सकते हैं.'

Credit: FreePic