बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
सोनाक्षी 36 साल की हो चुकी हैं लेकिन उम्र का असर जैसे उन पर पड़ा ही ना हो.
खबरें हैं कि सोनाक्षी जल्द ही जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं.
यहां हम आपको बताएंगे सोनाक्षी कौन सा रूटीन फॉलो करती हैं जिससे वो हमेशा सुंदर और फ्रेश नजर आती हैं.
सोनाक्षी ने ट्वीक इंडिया प्लैटफॉर्म को बताया, 'मैंने हाल ही में रोज सुबह दो कप गर्म पानी पीना शुरू किया है. यह काफी अच्छा है. यह आपके सिस्टम के लिए अच्छा है. मुझे लगता है कि यह मेरे मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.'
उन्होंने कहा, 'सच तो यह है कि मैंने काफी बाद में स्किनकेयर रूटीन अपनाना शुरू किया. मुझे अपने माता-पिता की वजह से अच्छी त्वचा मिली है. उनकी त्वचा बहुत अच्छी है.'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मैं 30 साल की हुई तब मैंने अपनी त्वचा और खुद की देखभाल करने के बारे में सोचता शुरू किया. मैं मॉइस्चराइजर लगाती हूं और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हूं जिसमें जोजोबा और बादाम का तेल मिलाती हूं इससे यह एक अच्छा पेस्ट बन जाता है जिसे मैं चेहरे पर लगाती हूं.'
उन्होंने कहा, 'मेरी मां ने बहुत से ऑर्गेनिक ब्यूटी मास्क और पेस्ट बताए हैं. उन्होंने मुझे बताया कि जब आपका चेहरा बहुत ज्यादा रूखा हो जाए तो आप उस पर घी या नारियल का तेल लगाना चाहिए है. वह मुल्तानी मिट्टी का एक अद्भुत पेस्ट बनाती हैं.'
सोनाक्षी ने बताया, 'वह एक ताजा एलोवेरा का पत्ता लेती हैं और उसे अपने पूरे चेहरे पर रगड़ती हैं. मैंने कुछ दिनों तक ऐसा किया लेकिन मुझे थोड़ा मेसी लगने लगा इसलिए मैंने इसे बंद कर दिया, लेकिन यह वाकई बहुत अच्छा है. यह आपको तरोताजा कर देता है.'