28 अगस्त 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9वें बच्चे का बाप बनने वाला है ये एक्टर

हॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन निक कैनन जल्द ही अपने 9वें बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

निक कैनन की एक्स गर्लफ्रेंड और मॉडल ब्रिटनी बेल उनके नौवें बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. ये बेल का तीसरा बच्चा है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

निक और ब्रिटनी के दो बच्चे हैं, एक 5 साल का बेटा है और 19 महीने की बेटी. दोनों तीसरे बच्चे के लिए उत्साहित हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

जुलाई के महीने में ही निक कैनन के 8वें बच्चे का जन्म हुआ था. ये बच्चा उन्हें मॉडल Bre Tiesi संग हुआ.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

वहीं डीजे एबी दे ला रोजा के साथ निक कैनन के दो ट्विन बच्चे हैं. 13 महीने के इन बच्चों के नाम Zion और Zillion है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

फेमस सिंगर Mariah Carey, निक कैनन की एक्स वाइफ हैं. दोनों के दो ट्विन बच्चे हैं. इनमें एक बेटा और एक बेटी है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

सिंगर अलिसा स्कॉट के साथ निक कैनन का एक बेटा था. जन्म के 5 महीने बाद ही इस बच्चे का कैंसर से निधन हो गया था.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

निक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिता बनने के बाद खुश हैं. वह अपने सभी बच्चों से प्यार करते हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More