घर खूबसूरत दिखे तो हर आने जाने वाला उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. अपने घर को बेहतर लुक देने के लिए हम सजाने के कई तरीके अपनाते हैं .
लेकिन कई बार हम कुछ गलतियां कर देते हैं जिससे घर को सुंदर लुक नहीं मिल पाता.
आज हम आपको ऐसी ही 6 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिनसे दूरी रखकर आप अपने घर को एक शानदार लुक दे सकते हैं. कम खर्च में ही आपके घर से अमीरी झलकने लगेगी
शू रैक अगर अव्यवस्थित हो तो घर बेहद बिखरा-बिखरा लगता है. इसलिए बंद दरवाजे वाले शू रैक का इस्तेमाल करें जिसमें जूते-चप्पल रखने के बाद उसे बंद किया जा सके.
अगर आपने घर में छोटे-छोटे कई आर्टवर्क लगा रखे हैं तो उसे हटाकर एक बड़ा सा आर्टवर्क लगा लें. इससे घर में रॉयल लुक आएगा और देखने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे.
घर में अगर आपने गलत साइज की कालीन बिछाई है तो घर की सुंदरता कम हो जाती है. इसलिए बड़े साइज की कालीन बिछाए जो घर को अच्छा लुक दे.
अगर आप घर में बहुत से गहरे रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो घर बहुत भद्दा सा लगने लगता है. इसलिए कोशिश करें कि घर में किसी एक रंग का इस्तेमाल हो जो हल्का हो.
घर में साधारण किस्म की लाइटें लगाने के बजाए कस्टम लाइट्स का इस्तेमाल करें. आराम करने और सोने की जगह पर हल्की लाइटें लगाएं और पढ़ाई करने की जगह पर आंखों को नुकसान न पहुंचाने वाली लाइट्स लगाएं.
घर की दीवारों पर रंगों का ध्यान रखें. अपने पसंद का कोई हल्का रंग लगवाएं और सभी दीवारों पर मनपसंद डिजाइन बनवाने के बजाए किसी एक दीवार पर हल्का डिजाइन बनवाएं जिससे घर को शानदार लुक मिलेगा.