चेहरे पर मुंहासे या पिंपल्स होना महिलाओं के बीच आम समस्या है.
पिंपल्स को ठीक करने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट या केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की मदद लेती हैं.
लेकिन इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं.
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, पिंपल्स को ठीक करने के लिए घरेलू उपचार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
रात के समय चेहरे को साफ करके पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाएं और रात भर रहने दें. सुबह आपको फर्क नजर आएगा.
इसके अलावा, टी ट्री ऑयल को गुलाब जल में बराबर मात्रा में मिलाएं और पिंपल्स पर लगाएं. इससे पिंपल्स काफी हद तक कम होंगे.
एक चम्मच बेकिंग सोडा में गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर इसका पेस्ट बना लें. इसे पिंपल्स पर लगाएं और रातभर छोड़ दें. सुबह पिंपल्स काफी हद तक कम हो जाएंगे.
ताजे लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे पिंपल्स पर लगाएं और रात भर छोड़ दें. सुबह पानी से धो लें.
एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर और पानी की बाराबर मात्रा लें. इसे पिंपल पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह पानी से धो लें.
नींबू का रस, चुटकी भर नमक और शहद मिलाकर मिश्रण बना लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
दो चम्मच टमाटर के रस में एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बनाकर पिंपल्स पर लगाएं. 10 मिनट के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें.
दूध में हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें और पिंपल पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही समय में पिंपल्स कम होने लगेंगे.
इसके अलावा, पिंपल्स पर शहद लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करते हुए इसे साफ करें.