बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
ज्यादातर महिलाएं कमजोर और टूटते बालों से परेशान रहती हैं.
कई बार खराब खान-पान और ज्यादा हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी कमजोर और रूखे बालों की समस्या हो सकती है.
ऐसे में बालों की उचित देखभाल ना हो पाने की वजह से वह रूखे और बेजान हो जाते हैं.
घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाया जा सकता है.
आइए जानते हैं कि घर में किस तरीके से आप अपने बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं.
शहद और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद हर्बल शैंपू से बाल धो लें. इससे बाल मॉइस्चराइज और शाइनी रहते हैं.
दही को फैंटकर कुछ देर बालों में लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धोएं. इससे बाल शाइनी और मॉइस्चराइज्ड रहेंगे.
अंडा बालों को मजबूत बनाने के साथ कंडीशनर का भी काम करता है. अंडा लगाने से रूखे और बेजान बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है.
एवोकाडो को मैश कर बालों में लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. इससे बेजान बालों की समस्या दूर हो सकती है.
केले का प्रयोग बालों के लिए हेल्दी माना जाता है. इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं.
कैस्टर ऑयल से सिर की मालिश करने से बाल मजबूत होते हैं और टूटने से बचते हैं. कैस्टर ऑयल की वजह से बालों में रूसी नहीं होती है.
प्याज के रस को नियमित रूप से बालों में लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और ये तेजी से बढ़ते हैं. प्याज का रस बेजान बालों की समस्या को ठीक करता है.