मच्छरों से बचाव के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

By: Meenakshi Tyagi  31st October 2021

मौसम में बदलाव के कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

मच्छर को एक छोटा सा जीव समझकर लापरवाही ना बरतें. इसके खून चूसने वाले डंक इंसान को मौत के मुंह तक पहुंचा सकते हैं.

वैसे तो बाजार में इन्हें नष्ट करने के लिए कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर मच्छरों से अपना बचाव कर सकते हैं.

लौंग के तेल में नारियल तेल मिलाकर उसे अपनी त्वचा पर लगा लें. ये उपाय एक मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम की तरह काम करेगा.

तुलसी के पौधे को कमरे की खिड़की या दरवाजे के पास रखने से मच्छर दूर भाग जाते हैं. 

कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद जब आप अपने कमरे में वापस आएंगे तो मच्छरों का नामो-निशान नहीं मिलेगा.

आयुर्वेद में लहसुन के कई औषधीय गुण बताए गए हैं. लहसुन की महक से मच्छर आस-पास नहीं आते हैं.

लहसुन को पीसकर इसे पानी में उबाल लें. इस पानी का छिड़काव कमरे में करें. इससे कमरे में एक भी मच्छर दिखाई नहीं देगा.

लैवेंडर की खुशबू बहुत तेज होती है और मच्छर उसे सूंघ कर काट नहीं पाते. कमरे में लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर छिड़कने से आपको असर दिखेगा.

बराबर मात्रा में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल मिलाकर शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आस-पास नहीं भटकेंगे.

एक शोध में यह साबित हो चुका है कि नीम का तेल मच्छर भगाने वाले किसी भी रिपेलेंट से ज्यादा प्रभावी होता है. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...