जब आप अच्छे कपड़े पहनकर कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं, तो आपकी काली कोहनी आपके पूरे गेटअप पर पानी फेर देतीं हैं और आप दुखी हो जाते हैं.
तो यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपकी गर्दन, कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने में काफी उपयोगी हैं.
नींबू एक नेचुरल ब्लीच है. इसमें पर्यापत मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है. जो डेड स्किन को हटाने और स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है. ये नई कोशिकाओं के विकास में भी मदद करता है.
आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करें. इस मिश्रण को आप गर्दन, कोहनी और घुटनों पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से काफी राहत मिलेगी.
दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिक्स करें. नहाने से पहले इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करें. कालापन काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगा.
खीरे के रस को उस जगह पर लगाएं जहां कालापन है, या एलोवेरा जेल को लगाएं. ये दोनों ही चीजें कालेपन को कंट्रोल करती हैं और स्किन को मुलायम कर देती हैं.
टमाटर को अच्छे से मिक्सर में पीसकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं. इसमें थोड़ा बेसन भी मिक्स कर सकते हैं.
दही कालापन दूर करने के साथ स्किन में नमी बनाकर रखता है. दही में कुछ बूंदें सफेद सिरके की मिला दें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं, सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोएं.
नारियल का तेल त्वचा को गोरा बनाने में काफी मददगार है. ये त्वचा को मॉश्चराइज्ड भी रखता है और डैमेज स्किन को रीपेयर भी करता है.
चीनी एक बहुत अच्छा और नेचुरल स्क्रबर है. चीनी के दानें डेड स्किन हटाने में मददगार होते हैं जिससे त्वचा की रंगत बढ़ती है. इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर प्रभावित जगह पर मसाज करें.
बेकिंग सोडा क्लींजर की तरह काम करता है. इससे पिग्मेंटेशन भी दूर होता है और प्रभावित अंग साफ हो जाता है. इसे दूध में मिलाकर इफेक्टिव जगह पर लगाएं और फिर हल्के गुनगुने पानी से साफ करें.