पीले दांत किसी को अच्छे नहीं लगते. दूसरों के सामने बात करने में भी शर्म आने लगती है.
कई कंपनियां दावा भी करती हैं कि उनका टूथपेस्ट दांतों को सफेद और चमकदार कर देगा.
हालांकि, दातों को लेकर कई घरेलू नुस्खे ऐसे हैं, जो आपके दातों को चमकदार बना देंगे.
दातों को चमकदार बनाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का मिक्सचर मददगार है.
इन दोनों का मिक्सचर दातों पर चढ़े पीलेपन को हटाने में सहायता करता है.
कोकोनट ऑयल भी आपके दातों की सफाई के लिए काफी ठीक रहता है.
पांच मिनट अगर इसे दांतों और मसूड़ों पर रगड़ते हैं तो पीलापन खत्म हो जाता है.
सेब का सिरका भी आपके दातों को चमकाने के लिए काफी असरदार चीज है.
सेब के सिरके में ब्रश भिगोकर दांतों पर रगड़ने से चढ़ा हुआ पीलापन उतर जाएगा.